देवास (मप्र)। डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली भव्य स्वाभिमान यात्रा को लेकर बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा जिला देवास द्वारा स्थानीय स्टेशन रोड स्थित निजी होटल पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित भीम आर्मी जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी, अ.भा.बलाई महासंघ जिलाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, युवा समाजसेवी भीम घारू ने स्वाभिमान यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संयुक्त मोर्चा द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा का चौथा वर्ष है। बोधिसत्व, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर निकलने वाली स्वाभिमान यात्रा इस वर्ष भी भव्य रूप में निकलेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है एवं बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक जागरूकता को बढावा देना है। जिससे देश व समाज की प्रगति हो और आपस में समरसता बनी रहे। यात्रा में करीबन 12 हजार से अधिक समाजजन शामिल होने की संभावना है। यात्रा में पारम्परिक आदिवासी ढोल, बग्गी, ऊंट, घोड़े, ढोल, डीजे, बाबा साहब की जीवनी पर आधारित आकर्षक झांकी, भगवान गौतम बुद्ध की झांकी, अशोक स्तम्भ आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। यात्रा 14 अप्रैल को शाम 5 बजे के.पी. कॉलेज नाहर दरवाजा से शुरू होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उज्जैन तिराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पहुंचकर सम्पन्न होगी। यात्रा पश्चात नगर निगम परिसर में भोजन प्रसादी भी रहेगी। इस अवसर पर भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय कुमार चौहान, बागरी समाज से तेज सिंह यादव, बंजारा समाज अध्यक्ष रामसिंह दायमा, राहुल मालवीय, अमरीश बिजोनिया, राधेश्याम राठौर, लखन बाडोदिया, सुधीर, ब्लड फाउण्डेशन सुमित बागडिया, बागरी समाज युवा पंकज यादव सहित बडी संख्या में संगठन कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।