संवाददाता अशोक मुंडा
13/04/2025
कुजू रामगढ़
गर्मी के मौसम आते ही कुआँ और चपानाल में पानी का जलस्तर नीचे जाने लगा है,
मांडू प्रखंड के कुजू हेसागढ़ा लकड़ी गेट 05 और 12 नंबर में काफ़ी दिनों से बंद पड़े हैं, दो दो चापाकल, चपानल ख़राब होने की वजह से लोगों को पीने के लिए पानी की समस्या होने लगी है, लोग इधर-उधर से पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं,
जिला उपायुक्त ने दिए सभी पंचायत को गर्मी से पहले चापाकल बनाने के आदेश उसके बावजूद भी नहीं हो रहा है, समाधान
जिलेभर के मुखिया सम्मेलन में रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा पंचायत में बंद पड़े चापानला एवं पानी टंकी को गर्मी से पहले बनाने को लेकर आदेश दिया गया था, इसके बावजूद भी अभी भी पंचायत में लोग पीने की पानी के लिए इधर-उधर से जुगाड़ पी रहे हैं पानी,
वही आदिवासी जन परिषद के रामगढ़ जिला अध्यक्ष पवन करमाली ने लोगों से मिलकर पंचायत प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी को जानकारी देते हुए पीने के लिए पानी की कीमत ना हो उसके लिए जल्द से जल्द मरमत करने की बातें कहीं, मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे,