21/04/2025
पूर्व जनजातीय कल्याण मंत्री भारत सरकार एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा रामगढ़ के दोहकातू पंचायत में राधा गोविंद यूनिवर्सिटी में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा को पुंदाग के टोल प्लाजा में भारत मुण्डा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश मुण्डा जी के नेतृत्व मे बुके एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुई एवं समाज के गतिविधियों के बारे में जानकारी दिए
मौके पर समाजसेवी रामरतन मुण्डा जी,मिहिर चन्द मुण्डा,. भीम मुंडा संजय रजवार,रवि मुण्डा,संजय मुण्डा,अरविन्द मुण्डा,योगेश मुण्डा,सूरज मुण्डा,महेन्द्र मुण्डा,मेघनाथ मुण्डा, अर्जुन, कामेश्वर,राजकुमार,बबली, विराट,श्याम मुण्डा,सुभाष,अजय मुण्डा,सुंदर मुण्डा,देवराज मुण्डा, करण मुण्डा,मंटू मुण्डा,सुरेन्द्र मुण्डा सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुए ।