संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक 07/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
गुर्जर समाज ने इंदौर में प्रस्तावित प्रतिमा स्थापना में ‘राजपूत’ उल्लेख पर जताया विरोध, कहा सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज के गौरव हैं |राजगढ़/राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक आज राजगढ़ जिले में सम्पन्न हुई। बैठक में इंदौर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रतिमा स्थापना में उन्हें 'राजपूत' कहे जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया गया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक रूप से गुर्जर समाज के गौरवशाली सम्राट रहे हैं और उन्हें किसी अन्य जाति से जोड़कर प्रस्तुत करना इतिहास के साथ छल है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ संगठन और तत्व समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से सम्राट पृथ्वीराज चौहान को राजपूत कहकर प्रचारित कर रहे हैं, जबकि ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार वे गुर्जर-प्रतिहार वंश से थे। समाजजनों ने इस मुद्दे पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार और इंदौर नगर निगम से मांग की कि प्रतिमा की स्थापना करते समय ऐतिहासिक तथ्यों का पालन किया जाए और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जातीय पहचान को लेकर कोई भ्रामक जानकारी न दी जाए। समिति ने यह भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में गुर्जर समाज के महापुरुषों की पहचान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया या इतिहास से छेड़छाड़ की गई, तो समाज इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा और लोकतांत्रिक तरीकों से तीव्र विरोध दर्ज कराएगा। इस मौके पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गुर्जर, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, भगत सिंह गुर्जर, भंवर सिंह गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, पिंटू गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।