संवाददाता, रोहित भोई।
संबलपुर/ओडिशा। माछुड़ीही प्राथमिक विद्यालय की पांचवी कक्षा की छात्री स्नेहास्निग्धा भोई ने स्थाई सड़क की मांग को लेकर मुख्य मंत्री मोहन चरण माझी ओडिशा सरकार को एक चिट्ठी भेजी। छात्री ने नाक्टीदेउल प्रखंड के किसिंडा पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ख़मारबाहल भीईपड़ा से माछूडीही स्कूल तक दैनिक पथ निर्माण के लिए लिखी। चिट्ठी में लिखा गया कि मेरे गांव तक कोई अच्छा सड़क नहीं है।परिणामस्वरूप, हम पहाड़ी दरों पर गिरते-पड़ते स्कूल जाते हैं।हमको चोट भी लगती हैं। यदि ख़मारबाहल से माछूडीही स्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण हो जाता है तो शिशु वाटिका में पढ़ने वाले और उनके सहपाठियों को लाभ मिलेगा। गांव तक सड़क के लिए छात्री की ये पत्र जहां पंचायत, प्रखंड और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है, वहीं मुख्यमंत्री की और ऐसे चिट्ठी पर क्या प्रतिक्रिया मिलती है, उस पर सबकी नजर टिकी है।