संवाददाता अबनी कुमुरा।
जूजोमुरा/संबलपुर (ओडिशा)। दिनांक, 17 अप्रैल को संबलपुर जिला के जूजोमुरा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 55 कटक को संजोग करता है, उसी राजमार्ग को जूजोमुरा ताल्लुकात के पीडब्ल्यूडी रास्ता संजोग करता है।
एनएचआई ने उसी सर्विस रास्ता के ऊपर ड्रेन बना रहा है, जो कि बहुत ही खराब बनाने का आरोप लगा है। पुल में 12 एमएम के सरिया लगना चाहिए, लेकिन ठेकेदार ने उसके ऊपर 8 एमएम सरिया लगाकर काम तमाम करना चाहता था। गांव बालों ने उसे सही सरिया लगाकर ज्यादा थिकनेस बाला कंक्रीट करने का मांग किया है। गांव वालों का कहना है अगर ऐसा नहीं बनेगा तो उसके ऊपर कोई भी भारी वाहन जाएगा तो वो पुल टूट जाने का डर है। इसी को लेकर गांव वालों ने ठेकेदार को ताग़िद किए है और सही नहीं बनाया जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दिए है।