संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक14/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
बोड़ा जिला राजगढ़:-आज बोड़ा नगर में अंबेडकर साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं माल्य अर्पण कर मनाई गई | वक्ताओं ने कहा कि जिस भारत में एक बच्चे को सिर्फ़ जाति की वजह से स्कूल में पानी तक नहीं पीने दिया जाता था | उसी भारत में उन्होंने संविधान लिखा, जो हर नागरिक को बराबरी, सम्मान और न्याय का हक़ देता है। अंबेडकर साहेब ने कोलंबिया और LSE जैसी विश्व की महान यूनिवर्सिटीज़ से डिग्रियाँ लीं, लेकिन उनका असली मिशन था भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाना, जहाँ इंसान की पहचान उसकी जाति नहीं, उसके गुण हों। उन्होंने सिर्फ़ क़ानून नहीं लिखा उन्होंने करोड़ों लोगों को आत्म-सम्मान जीने की राह दी।
बाबा साहेब की जयंती सिर्फ़ उन्हें याद करने का नहीं बल्कि उनके विचारों को ज़मीन पर उतारने के संकल्प को दोहराने का दिन है |