संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक08/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
पड़ाना/सोमवार फूलमाली समाज के द्वारा 150 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए नगर के सकल पंच फूलमाली के तत्वाधान में चेत्र दशहरा पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया | चेत्र दशहरा पर्व को लेकर नगर के माली मोहल्ले में स्थित श्री राम मंदिर पर आकर्षक सजावट कर सोमवार 5 बजे भगवान श्री राम की झांकी का चल समारोह एवं अखाड़ा के साथ परंपरागत तय रूढ़ के अनुसार निकलते हुए गांधी चौक टेंपो स्टैंड पहुंचा | जहां विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल समिति पदाधिकारी व समिति सदस्यों ने श्री राम जन्म उत्सव चैत्र दशहरा पर्व चल समारोह में हैरतअंगेज कारनामें दिखने वाले अखाड़ा उस्ताद पहलवानों एवं कलाकारों एवं युवा शक्ति को साफा एवं पुष्पमाला पहनकर सम्मान किया गया! इस दौरान चल समारोह का नगर की विभिन्न धार्मिक संगठन व सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत व सम्मान किया गया! तत्पश्चात चल समारोह पीपली चौराहा होते हुए मोहल्ले के श्री राम मंदिर पहुंचा जहां महा आरती कर सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण की |