संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक,02/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
जिला राजगढ़/स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन द्वारा 1 अप्रैल से स्कूल चले हम अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें राजगढ़ जिले के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा की राजगढ़ जिले के सभी शासकीय स्कूल में प्रवेश करवाएंगे | एवं प्रशासन के द्वारा नवाचार करते हुए सभी शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों बच्चों को किड्स दी जा रही है | स्कूल चले हम अभियान को सफल बनाने के लिए राजगढ़ जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं सभी नागरिकों से अपील की वहां अपने आसपास शासकीय विद्यालयों में बच्चों कों अधिक से अधिक प्रवेश करवाए एवं नागरिकों से यहा भी अपील की गई है कि जहां बचपन में आपने शासकीय स्कूल में पढ़ाई की है वहां जाकर बच्चों को मोटिवेट करें एवं भविष्य में उनकी रणनीतियों को तैयार करें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें |
!doctype>
Comments
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now