बदनावर के भैंसोला में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
धार-बदनावर। पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंगलवार को पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे। ग्राम भैंसोला में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किए गए विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जाट, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुलदीप सिंह पिपलीपाड़ा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह राठौर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि ईश्वरलाल डामर आदि भी अतिथि के रूप में मंचासीन थे। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम धाकड़, उपसरपंच सत्यनारायण पाटीदार समेत पंचों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अतिथियों ने 37 लाख लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत के नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन व आंगनबाड़ी भवन तथा उप स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया।
भाजपा योजनाएं बनाकर गांव की तस्वीर बदलने का काम कर रही
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री दत्तीगांव ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गांव के विकास के लिए योजना बनाकर तस्वीर बदलने का काम कर रही है। इसके सार्थक परिणाम हमें देखने को मिल रहे हैं। गांव तरक्की करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। देश की आत्मा गांवो में ही निवास करती है। जब तक गांवो का विकास नहीं होगा तब तक प्रदेश व देश की तस्वीर व तकदीर नहीं बदल पाएगी। सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए कई योजनाएं बनाई है। उन्हें धरातल तक अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक ले जाना का काम हम सभी को करना है। हमारे क्षेत्र में इंडस्ट्रीज आ रही है, जो रोजगार के साथ-साथ व्यापार, व्यवसाय व विकास के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में हुए ऐतिहासिक कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दौरे के दौरान वे सांगवी भी पहुंचे। जहां पर पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। इसके पश्चात दत्तीगांव अन्य गांवो में भी गए व ग्रामवासियों से चर्चा की।