संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक - 21/04/2025
सलूंबर - सलूंबर जिले के भबराना क्षेत्र में एक युवती की आम के पेड़ पर लटकी मिली लाश। मृतिका इंद्रा पिता गौतम खराड़ी निवासी मातासुला के रूप में पहचान हुई है, जिसकी शादी देवगांव में करवाई थी। भबराना गांव के पास हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के पीछे हमाडी क्षेत्र में एक आम के पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश।
पेड़ पर लटकी लाश को देखकर करीब 400 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आस पास के लोगों ने पेड़ पर लटकी लाश देखकर पुलिस को सुचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मृतिका के परिजन और पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल सलूंबर ले जाया गया। शव को जिला अस्पताल सलूंबर मोर्चरी में रखा है। मृत्यु का खुलासा नहीं हुआ है, पुलिस का अनुसंधान जारी है। झल्लारा थाना से ASI गंगाराम, भबराना चौकी से कपिल सुथार, जितेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे।