संवाददाता,देवेंद्र सिंह भिलाला दिनांक09/04/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
9 अप्रैल 2025 बुदवार को शाम 6:00 बजे के लगभग भारत पिता लालजी राम वर्मा निवासी ओडपुर के खेत में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई । जिसमें किसान भरतसिंह के लगभग तीन बीघा गेहूं जलकर पूरी तरह खाक हो गए । 4 महीने की पूरी मेहनत हुई बेकार । ग्रामीण जनों ने बताया कि अचानक 132 केवी लाइट से शर्ट सर्किट हुआ और गेहूं में आग लग गई | खेत के आसपास कोई नहीं था ग्रामीण जन आग बुझाने दौड़े इतने में आग लग चुकी थी | किसान भारत सिंह वर्मा के चार बीघा गेहूं जलकर खास हो गए | ग्रामीण जनों कहना है कि कई जगह खेत खलियानों में गांव में कई जगह लाइट के तार झूल रहे हैं, कारण यह है की हवाऐ चलती है और साथ सॉर्ट सर्किट हो जाता है |