राँची,झारखण्ड
11/04/2025
भारत आदिवासी पार्टी झारखंड प्रदेश की बैठक करम टोली स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रेम साही मुण्डा की अध्यक्षता में बैठक की गई
बैठक में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा बनाए गए भूमि बैंक को रद्द करने झारखण्ड में स्थानीय और रोजगार नीति,पेसा नियमावली, आदिवासियों की जमीन लूट, आदिवासी धारोहरों का संरक्षण एवं स्थानीय जन समस्याओं के समाधान को लेकर राज्यव्यापी आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में खूंटी, जमशेदपुर और राँची को छोड़कर सभी जिला कमिटी को भंग किया गया। बैठक में केंद्रीय सचिव प्रभात तिर्की, कृष्णा हांसदा, सुशील बारला,मदनमोहन सुरीन, कार्तिक मुखी,तुरी सुण्डी,अभय भुटकुवार, मसीह चरण पूर्ति, अनिल सिंह मुण्डा, शिशिर टोप्पो,अमृत चिराग तिर्की सहित प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित थे,