संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
खरगोन (मप्र)। संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदया खरगोन के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी खरगोन के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय महेतवाड़ा तहसील महेश्वर जिला खरगोन द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र में 17 अप्रैल गुरुवार को पोषण पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद जन स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में धात्री माताएं, गर्भवती माताओं को गर्भावस्था में पोषण स्वास्थ्य देखभाल एवं शिशु जन्म के प्रथम छः माह में केवल स्तनपान कराने एवं कुपोषण से बचाव जैसी आवश्यक जानकारीयों से अवगत करवाया गया साथ ही गर्भावस्था के दौरान आयरन एवं कैल्शियम की दवाइयों का उपयोग, ग्रीष्म ऋतु चर्या हेतु आहार विहार भी समझाया गया। शिविर में डॉ जे पी चौहान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को निःशुल्क स्वर्णप्राश कराया, कम्पाउण्डर मोहन वर्मा, अवन्ति भूरिया और पिंकी भूरिया का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में लाभार्थीयो की संख्या 52 रही।