Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लाक माकड़ी में बनाया गया बाबा साहेब आंबेडकर जयंती

कोंडागांव (छत्तीसगढ़)। गोंडवाना समाज समन्वय समिति जिला कोंडागांव के अंतर्गत आने वाली ब्लाक माकड़ी में 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को गोंडवाना समाज भवन में।भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई जिसमें गोंडवाना समाज समन्वय समिति के सामान्य प्रभाग महिला प्रकोष्ठ युवा युक्ती कर्मचारी समस्त प्रभाग एवं सभी सगा जन उपस्थित थे।


जिसमें डाक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जी की छाया चित्र पर सभी सगा जनों ने बारी बारी से पुष्प हल्दी चावल अर्पित कर के सेवा अर्जी किया। सेवा अर्जी के तुरंत पस्चात। बाबा साहेब आंबेडकर की यादों को ताजा किया गया और जय भीम , बाबासाहेब आंबेडकर अमर रहे, की नारे गुंजती रही। साथ ही साथ वक्ताओं ने बताया कि। बाबासाहेब अंबेडकर की प्रयास उसकी संदेश के बारे में इस तरह से बताया गया बाबासाहेब आंबेडकर ने ऊंच-नीच भेदभाव को मिटाने का प्रयास किया। तब जाकर आज हम सबको बराबर समानता का अधिकार मिला। बाबासाहेब अंबेडकर के बदौलत आज हम नजर से नजर मिलाकर बात कर सकते हैं।और महिलाओं को कपड़ा पहनने का अधिकार भी उन्होंने दिलाया है बाबासाहेब अंबेडकर की निम्न संघर्ष को याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गोंडवाना समाज समन्वय समिति के जिला- अध्यक्ष- घासी मरकाम, ब्लॉक संगठन मंत्री- बरनु नेताम, एवं मनोज नेताम दशरथ नेताम, युवा अध्यक्ष- किशन मांडवी, युवा प्रभाग सचिव- मुकेश नेताम, सह सचिव- कपुरचंद मरकाम, युवा प्रभाग मीडिया प्रभारी हरिलाल नेताम, साथ ही श्रीराम नेताम, मनबोध नेताम, एम जे नेताम, जितेन्द्र नेताम सारिका नेताम, हिराबती मरकाम, देवेन्द्री नेताम, सभी से भजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन