संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
खरगोन (मप्र)। आदिवासी डी 3 मिशन को लेकर सर्व आदिवासी समाज भील, भिलाला, बारेला की प्रदेश स्तरीय बैठक अंबेडकर पार्क सब्जी मंडी खरगोन में 13 अप्रैल रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमे समाज में फैली कुरीतियों दहेज, दारू, डीजे के साथ समाज की बेटियों द्वारा अन्य समाज में जाने से सामाजिक अधिकारों का हनन होता है इसे कैसे रोक जाये, क्या कारवाही होनी चाहिए इस पर चर्चा हुई।
अभी प्रदेश के विभिन्न जिलों में दहेज /झगड़ा राशि में एकरूपता नहीं होने की वजह से आए दिन विवाद होते रहते है इसलिए समस्त आदिवासियों का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम रखा जा रहा है ताकि पूरे प्रदेश में दहेज झगड़ा राशि में समानता रहे ताकि विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसलिए भील, भिलाला, बारेला की अलग अलग नियमावली तैयार कर प्रदेश स्तर की समिति द्वार निर्धारित की जावेगी। जिसे देश के सभी राज्यों में पालन प्रतिवेदन तैयार होगा जिसे जमीनी स्तर पर लागू करवाया जा सकेगा। इसी उद्देश्य को लेकर खरगोन में आगामी 1 जून 2025 गुरुवार को खरगोन में कार्यक्रम करने की रूप रेखा हेतु समितियां बनाई गई। जिसमें हर समाज से दो दो सदस्यों का चयन किया गया जो आगामी कार्यक्रम के लिए समाज को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर गुलाब सिंह चौहान ने मिशन D3 की भूमिका रखी नेपानगर से बिलरसिंह जमरा ने समाज को होने वाले नुकसान पर चर्चा की भिलाला समाज से विक्रम डावर भिलाला समाज जिलाध्यक्ष खरगोन, शंकर बर्डे, विश्राम डुडवे आदि ने बात रखी। भील समाज से तेन सिंह मेहता और बारेला समाज से सोमनाथ शिकारी, बादशाह कनासे, सुभाष पटेल डावर आदि ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर समाज के मुकुंद सिसोदिया, लोकेंद्र रावत, बलिराम निगोले, तुकाराम मंडलोई, लक्ष्मी सोलंकी, भोले सिंह बडोले, कन्हैया बिलगांवे गंगाराम पंवार, महेश ब्राह्मणे, काशीराम जाधव, जीवन मोरे, कोलू खोडे के साथ ही अनेक वरिष्ठ समाज जन उपस्थित थे।आगामी बैठक 18 अप्रैल 2025 को इसी सब्जी मंडी पार्क खरगोन में रखना तय की गई।