प्रदेश संवाददाता अशोक मुंडा
11/04/2025
राँची झारखण्ड
झारखण्ड में लगातार जमीन अभिलेखों में हो रहे छेड़छाड़ से संबंधित मामलों को लेकर सामाजिक एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं अंचल कार्यालयों में लंबित मामले को लेकर झारखण्ड मे Record में छेड़छाड़/जालसाजी से संबंधित दर्ज काण्डों की गई, समीक्षा बैठक महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता के द्वारा की गई,
बैठक में अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक ने अपने कार्यालय कक्ष में अखिलेश कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक, राँची प्रक्षेत्र, सुदर्शन मंडल पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, चंदन कुमार सिन्हा पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, दीपक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग एवं अपराध अनुसंधान विभाग के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में Land Record में छेड़छाड़/जालसाजी से संबंधित दर्ज काण्डों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में ऐसे जितने काण्ड, जो Land Record में छेड़छाड़/जालसाजी से संबंधित हैं उन सभी काण्डों के त्वरित अनुसंधान पर बल देते हुए डिजिटल गड़बड़ियों के उद्भेदन हेतु तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आधुनिक तकनीकी उपकरणों के प्रयोग करने का विशेष निर्देश दिया गया।
भूमि अभिलेखों में जालसाजी / फर्जीवाड़ा से संबंधित दर्ज सभी काण्डों में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया साथ ही भविष्य में इस तरह के जमीनी फर्जीवाड़े की रोकथाम हेतु एक विशेष रणनीति के तहत कार्य किये जाने की आवश्यता पर बल दिया गया।